नई दिल्ली, जून 24 -- यूपी के मेरठ मेंकाशी टोल प्लाजा पर भाकियू इंडिया जिलाध्यक्ष के भाइयों को गोली मारने के आरोपी अवनीश को सोमवार दोपहर कचहरी में सरेंडर करने के दौरान भीड़ ने दबोच लिया और जमकर पीटा। पुलिस के सामने मारपीट की गई। आरोप है कुछ लोगों ने अवनीश को खींचकर बाहर लाने का प्रयास किया। अवनीश पक्ष के वकील ने उसे बचाया। इसके बाद सरेंडर कराया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ को दबिश का दावा कर रही थी, लेकिन आरोपी आसानी ने सरेंडर का दिया। मामले में आधा दर्जन आरोपी फरार हैं। भारतीय किसान यूनियन इंडिया जिलाध्यक्ष रितिन गुर्जर भूड़बराल के रहने वाले हैं। काशी टोल प्लाजा पर रितिन के भाई नितिन और जतिन ने फास्टैग कैनोपी लगाई हैं। इसे लेकर 17 जून को नितिन, जतिन का दूसरे पक्ष के अवनीश से विवाद हो गया। अवनीश, कपिल, सचिन सिरोह...