बिजनौर, मई 3 -- भारतीय किसान यूनियन राजनेतिक संगठन की ओर से जिलाधिकारी प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन राजनेतिक संगठन की ओर से जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार संतोष कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की सहकारी समितियां द्वारा किसानों को जो लोन तीन प्रतिशत पर दिया जाता है उस पर समितियां द्वारा सात प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जा रहा है जो की गलत है जिससे किसानों का शोषण हो रहा है। यदि तीन प्रतिशत की जगह सात प्रतिशत ब्याज लिया जाता है। तो भारतीय किसान यूनियन राजनेतिक संगठन इसका विरोध करती है और आंदोलन करने के लिए विवश है। साथ ही मांग की गई की लेखपाल व कानूनगो को आवंटित क्षेत्र के गांव में बैठने के लिए दिन सुनिश्चित किया जाए। जिससे कि किसानों को तहसील के चक्कर न लगाने पड़े। सरदार इकबाल सिंह,...