मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने तहसील जानसठ के किसानों और आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जयेंद्र सिंह को सौंपा है। नगर पंचायत भोकरहेड़ी में लेखपाल की उपस्थिति सप्ताह में दो दिन का प्रबंध किया जाए, जिससे लोगों को अपने काम कराने में दिक्कत न हो । यूनियन ने मांग की है कि लेखपाल सप्ताह में दो दिन उपस्थित हों, ताकि काम आसानी से हो सकें। खतौनियो में हुईं त्रुटियों को ठीक करने हेतु गांव गांव में कैप लगाकर खतौनियों में गलतियों को सुधारने, भोकरहेड़ी में गंभीर जलभराव की समस्या का समाधान करने, और भोकरहेडी से हाजीपुर देहात के प्राथमिक विद्यालय में हटाए गए वाटर कूलर को वापस लगवाने की मांग भी की गई है। यूनियन ने जलभराव से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के मुआवजे और बाढ़ पीड़ित किसानों को उचित सहायत...