हापुड़, अक्टूबर 2 -- गांव माधापुर डेहरिया में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की बैठक जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। बैठक आजाद गुर्जर के आवास पर हुक्के की गुडग़ुड़ाहट के बीच सम्पन्न हुई। इसमें 10 अक्तूबर को गन्ना सिंभावली समिति पर प्रस्तावित महापंचायत को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि किसान महापंचायत में ट्रैक्टरों सहित भारी संख्या में शामिल होंगे। पंचायत में गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति कुंटल करने, भुगतान समय से कराने और सिंभावली चीनी मिल को गन्ना क्रिया केंद्र दिए जाने जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे। इसके अलावा गढ़ खादर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने, किसानों के घरों में स्मार्ट मीटर न लगाने और धान का सही मूल्य दिलाने की मांग भी उठाई जाएगी। बैठक में पवन हूण गुर्जर ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं ...