बिजनौर, अगस्त 5 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसान पंचायत का आयोजन किया, जिसमें वक्ताओं ने गन्ना मूल्य वृद्धि, नजीबाबाद शुगर मिल की क्षमता वृद्धि, इंडस्ट्रियल एरिया घोषित कराना, तहसीलों में अंश निर्धारण की गड़बड़ियां या बिजली विभाग की हट धर्मिता हो, शिक्षा के नाम पर हो रही लूट, बिजनौर में नशे का अवैध कारोबार, नकली पेस्टिसाइड , शुगर मिलों के द्वारा गन्ने के बीज के नाम पर की जा रही लूट आदि मुद्दों पर किसानों से विचार विमर्श किया। बैठक में जिलाध्यक्ष नीतिन सिरोही ने बताया कि किसानों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह ने किसानों से कहा कि प्रत्येक किसान को अपने लक्ष्य निर्धारित करने होंगे, लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष करना होगा। किसान नेता राजेन्द्र सिंह (चेयरमैन) की अध्यक्षता एंव राकेश प्...