बिजनौर, जनवरी 19 -- बिजनौर। भाकियू अराजनैतिक की मासिक पंचायत गन्ना समिति में हुई। पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर मंथन हुआ और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। सोमवार को गन्ना समिति बिजनौर के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक मीटिंग संपन्न हुई। भाकियू अ की मीटिंग में युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने कार्यकताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। दिगम्बर सिंह ने कहा कि कहा कि जिले में किसानों की समस्याओं के निस्तारण कराने को प्राथमिकता दी जाएगी। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने तथा संचालन राकेश प्रधान ने किया। मीटिंग में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। 27, 28 और 29 जनवरी को प्रयागराज में होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में जाने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा गया। जिला अध्यक्ष नितिन सिरोह...