मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- भोपा। भाकियू अराजनैतिक के बैनर तले क्षेत्र के किसानों ने निरगाजनी गंग नहर पर नए पुल बनवाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। चार घंटे बाद पहुंचे नायब तहसीलदार व अवर अभियंता ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया। भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी गंग नहर पर दाे सितंबर को पनचक्की पर बने पुल के नीचे से मलबा गिरना शुरू हो गया था। जिसके बाद पुल के दोनों ओर दीवार कराकर आवागमन को बंद कर दिया गया है। शनिवार को भाकियू अराजनैतिक के ब्लाक अध्यक्ष अंकित जावला, नगर अध्यक्ष भोकरहेडी राजीव सहरावत, मंडल महासचिव विपिन त्यागी, यशपाल, राधेश्याम त्यागी, अरविंद चौधरी, धीरेंद्र, देवेंद्र, रोबिन, अनीश समेत बडी संख्यां में लोग गंग नहर पर पहुंच गए तथा रहमतपुर, गड़वाडा, सिकंदरपुर गांव के किसानो को खेत पर जाने की समस्या उत्पन्न हो गई। किसानो के चारा...