मुजफ्फर नगर, जनवरी 8 -- भाकियू (अराजनैतिक) कार्यकर्ताओं ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध तथा किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग के विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम के नाम तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को सौंपा। गुरुवर को भाकियू-अ कार्यकर्ता एकत्रित होकर तहसील में पहुंचे। तहसील में एसडीएम राजकुमार भारती के कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को सौंपा। भाकियू-अ कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम बताया कि तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त है। इसके अलावा भी किसानों की बहुत समस्याएं हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में राजीव शेरावत...