अमरोहा, जून 16 -- बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन असली प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मुख्य अभियंता विद्युत गजरौला से वार्ता की। मुख्य अभियंता ने जिम्मेदार अधिकारियों को डींगरा बिजलीघर की क्षमता वृद्धि के लिए निर्देशित किया। किसानों ने बिजली कटौती, खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की। वहीं संगठन के मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह ने विभागीय अफसरों पर समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाया। कहा कि 18 जून तक डींगरा बिजलीघर पर पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर नहीं रखे जाने पर 19 जून को पीपली तगा में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस दौरान नरेश कुमार, राजेंद्र यादव, सचिन कौशिक, मनीष यादव, कावेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...