अमरोहा, जून 14 -- भाकियू असली पदाधिकारियों ने बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर शनिवार को पीपली तगा विद्युत उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया। एसडीओ ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। शनिवार को भाकियू असली के मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह के नेतृत्व में किसान पीपली तगा विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे। आरोप लगाया कि डींगरा बिजलीघर से शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति नहीं हो रही है। नतीजा किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। धरना देते हुए बिजलीघर के ओवरलोड होने के चलते आपूर्ति में दिक्कत आने की बात कही। विभागीय उपखंड अधिकारी मंडी धनौरा व पीपली तगा राजन सिंह ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। संगठन मंडल अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि 18 जून तक पांच एमवीए का ट्रां...