अमरोहा, फरवरी 20 -- हसनपुर। नगर की मंडी समिति में गुरुवार को आयोजित भाकियू असली की पंचायत में मंडल महासचिव चौधरी परम सिंह ने गन्ना मूल्य वृद्धि न होने पर सरकार की आलोचना की। कहा कि सरकार को कम से कम 450 रुपये मूल्य घोषित करना चाहिए था। बेगपुर मुंडा से हसनपुर मार्ग पर नहर विभाग द्वारा राजा नागल में पुलिया अधूरी होने से किसी भी दिन बड़े हादसे की आशंका जताई। कहा कि कई बार अनुरोध के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं करा रहे हैं। तहसील अध्यक्ष चौधरी समरपाल सिंह ने पूर्ति अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए काटे गए यूनिट राशन कार्ड में जोड़ने की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष उमर अली ने छुट्टा पशुओं के न पकड़े जाने पर रोष जताते कहा कि अधिकारी पशु पकड़ने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं जबकि हकीकत में कहीं भी पशु नहीं पक...