फतेहपुर, जून 25 -- बिंदकी। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भाकियू अरा ने पंचायत की। जहां पर बिजली, पानी से लेकर इंटरलॉकिंग की समस्याओं का मुद्दा उठाया गया। समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी हल न होने पर नाराजगी जाहिर की। सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ऐलान किया कि समस्या का निदान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। मलवां ब्लाक के हरदौली गांव में विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट ने पंचायत आयोजित की। जहां मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह ने हरदौली व आसपास गांव में पेयजल की भारी समस्या है। पानी की टंकी बन गई, पाइप लाइन भी पड़ गई लेकिन टोटी न लगने से पानी नहीं पहुंच पा रहा। बुधराज के घर से सुखीराम के घर व मौजी लाल के घर से भिखारी प्रसाद के घर तक आरसीसी रोड या इंटरलॉकिंग मार्ग क...