मथुरा, अप्रैल 18 -- मथुरा, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक पदाधिकारीयों ने गुरुवार को मथुरा कैंट स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की। यहां धरना भी दिया। मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने कहा मथुरा जनपद की समस्याओं को कई बार ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को दिया है परंतु आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया, इसलिए किसान अपना हक 25 अप्रैल को मथुरा से लेकर जाएगा। 25 अप्रेल को कलेक्ट्रेट को किसान घेरेंगे। जिला अध्यक्ष सोनवीर चौधरी ने कहा सिंचाई के लिए पानी और बिजली की समस्या बहुत ज्यादा है। अतिवृष्टि व ओलावृष्टि का भी अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। आंधी तूफान से टूटे हुए पोल आज तक सही नहीं किए गए हैं। बेसहारा गोवंश की स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है। बैठक में लाल सिंह तोमर, छोटू चौधरी, उदयवीर सरपंच, सोवरन सिंह, साहब सिंह, बनी सिंह, तिलक पंडित, ...