मुरादाबाद, मार्च 1 -- मूंढापांडे लखनऊ हाईवे पर नियामतपुर इकरोटिया के पास टोल प्लाजा पर शनिवार को भाकियू अराजनैतिक बरेली के जिला अध्यक्ष की कार रोकने पर कार्यकताओं ने हंगामा किया। टोल के मार्ग पर धरने पर बैठे भाकियू नेताओं ने सीओ हाईवे अंकित कुमार के समझाने पर एक घंटे बाद किसान टोल से हटे। बरेली के भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार शनिवार शाम दिल्ली से बरेली जा रहे थे, उनका आरोप है कि टोल कर्मियों ने उनकी कार रोक ली, इसी मुद्दे पर हंगामा हो गया,सूचना मिलने पर ब्लाक अध्यक्ष शंकर सिंह सहित कार्यकर्ता नियामतपुर इकरोटिया टोल पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए टोल पर बैठ गए और नारेबाजी कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई इस दौरान सीओ हाईवे अंकित कुमार झा ने किसानों को समझाने पर टोल से हट गए। किसानों ने चेतावनी देते हुए कह...