मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- रविवार को भाकियू अराजनैतिक ने पहलगाम की घटना के विरोध में जीआईसी मैदान से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला है। वहीं कलेक्ट्रेट में पहुंच कर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम आफिस में ज्ञापन सौपते हुए सरकार को आश्वस्त किया कि आतंकवाद के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार के साथ है। सरकार को अब नागरिकों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए हरसंभव कदम उठाने होंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए पश्चिम प्रभारी राजीव नीटू दूल्हेरा ने कहा कि किसान ही नहीं देश का हर नागरिक आतंकवाद के खिलाफ है। आतंकवाद से देश की सुरक्षा का ही नहीं अर्थव्यवस्था का भी खतरा है। एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के घिनौने चेहरे को उजागर करता है। यह घटना न केवल हमारे देश की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा ...