शामली, नवम्बर 12 -- बुधवार को गठवाला खाप के चौधरी एवं भाकियू अराजनैतिक के संरक्षक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली गेट पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। उन्होने केन्द्र सरकार से दिल्ली धमाके की जांच कर सही दोषियों को पकड़े जाने की मांग की। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की भी मांग की है। बुधवार को गठवाला खाप के चौधरी व भाकियू अराजनैतिक के अध्यक्ष बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने शहर कोतवाली गेट पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होने कहा कि दिल्ली के लाल किला गेट पर हुए धमाके में कई परिवार बर्बाद हो गए। कई लोगों ने अपने जान गवाई है तथा दर्जनों घायल है। ऐसे घटनाओं से सुरक्षा पर सवाल उठते है। उन्होने भारत सरकार से मांग की कि पूरी घटना की सही जा...