मथुरा, मई 6 -- मथुरा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सोमवार को लखनऊ जाकर खनन निदेशालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। वहां पर किसानों का प्रदर्शन अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील हो गया है। मंडल अध्यक्ष राजकुमार तौमर के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों किसानों ने यहां प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर राजा राममोहन राया मार्ग स्थित खनन निदेशालय का घेराव कर लिया। इस दौरान कानपुर मंडल अध्यक्ष रसीद अहमद, बलराम तिवारी, अंकित चौहान, जिलाध्यक्ष सोनवीर सिंह, सोबरन सिंह, मनीराम, डा. संदीप सिंह छौंकर, अवधेश रावत, उदयवीर सरपंच, मुकेश प्रधान, जयपाल सिंह प्रधान, गोपाल पांडेय, लाल सिंह तौमर आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...