बिजनौर, नवम्बर 8 -- भनेड़ा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी आशीष शर्मा पहुंचे और किसानों से वार्ता की। सामाचार लिखे जाने तक किसानों का धरना जारी था। भाकियू अराजनैतिक ने राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता और दिनेश कुमार के संचालन में भनेड़ा टोल प्लाजा पर धरना दिया। अपनी मांगों को लेकर किसान घंटों धरनास्थल पर बैठे रहे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आशीष शर्मा किसानों से वार्ता करने पहुंचे। उन्हें किसानों ने अपनी मांगों से अवगत कराया। किसानों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से गांव बुढ़पुर नैन सिंह के सामने सर्विस रोड का निर्माण, चिडियाचाड़क से किरतपुर बिजली घर अंडरपास के पश्चिम दिशा में सर्विस रोड, हुसैनपुर रोड की मरम्मत, गोपालपुर से सर्विस रो...