मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम राजकुमार भारती के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ता तहसील अध्यक्ष अंकित जावला के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान गांव अथाई निवासी नीरज कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह की गांव अथाई में कृषि भूमि है। दो वर्ष पूर्व खेत की सिंचाई के लिए बिजली की ट्यूबवैल का कनेक्शन कराया था। अभी तक नहीं हुआ है। किसान परेशान हैं। इसके अलावा किसानों की चकरोड़ कब्जा रखी है। एसडीएम राजकुमार भारती के आश्वासन पर भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं का धरना ...