मथुरा, जुलाई 8 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का सोमवार को एक्सप्रेस-वे टोल फ्री प्रदर्शन एक माह के लिए स्थगित हो गया है। देर रात तक हुई पंचायत में एक्सप्रेस वे अधिकारियों ने उनकी मांगें मान ली हैं। वहीं दो माह में मुआवजा विरतण का भरोसा दिया है। मंडल अध्यक्ष राजकुमार तौमर ने एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहीत हुई जमीनों का 64.7 प्रतिशत अवशेष मुआवजा किसानों को नहीं देने एवं किसानों पर लगाए धारा 143 के प्रतिबंधों के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया था। उन्होंने एक्सप्रेस वे के मांट, जावरा एवं खंदोली तीनों टोल प्लाजा को फ्री करने की चेतावनी दी है। इससे पूर्व शाम को बलदेव के गांव गड़सौली में किसानों ने महापंचायत कर आंदोलन की रणनीति तैयार की थी। इसी बीच यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के अधिकारी नोयडा से उनकी पंचायत में पहुंच गए। अधिकारियों ने किसानो...