प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन की राष्ट्रीय किसान महापंचायत माघ मेला के शिविर में संपन्न हुआ है। गुरुवार को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह चौहान ने कहा कि 26 जनवरी को भाकियू के टिकैत संगठन की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय में जो उपद्रव किया गया था हम उस पर कार्रवाई की मांग करते है। कार्रवाई नहीं होने के की स्थिति में मुख्यमंत्री से मिलकर उनके संज्ञान में मामला लाया जाएगा। इस मौके पर राजेंद्र मलिक, हरि सिंह, चौधरी दिगंबर, बबलू दूबे समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...