संभल, जुलाई 17 -- ब्लॉक जुनावई के करीब 280 गांवों में बिजली संकट, किसानों को मिल नहीं रही पर्याप्त बिजली, डीएपी और यूरिया की किल्लत, सरकारी खरीद केंद्रों पर मक्का न खरीदे जाने की शिकायतें समेत तमाम मुद्दों को लेकर बुधवार को भाकियू अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने पतारिया बाइपास रोड पर महापंचायत का आयोजन किया और बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। महापंचायत में किसानों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि धान की रोपाई के समय बिजली का संकट, किसानों को आर्थिक रूप से पंगु बना रहा है। किसानों का आरोप है कि जुनावई पावर हाउस पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण, खेतों तक पर्याप्त बिजली नहीं पहुंच पा रही है, और विभाग नए बिजलीघरों के निर्माण को लेकर उदासीन है। भाकियू ने जुनावई क्षेत्र में नए बिजली घरों का तत्काल निर्माण, डीएपी और यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कर...