मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पर धरना देने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज् सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन अधीनस्थ अधिकारी को सौंपा। धरने पर संगठन के लोगों ने अपनी सात मांगों में एमएसपी को कानूनी दर्जा दिलाये जाने, वृद्धा और विधवा पेंशन पूरे भारत में एक समान लागू करने, शिक्षा एवं चिकित्सा पूरे भारत में नि:शुल्क करने, सम्पूर्ण किसानों का कर्ज पूरे भारत में माफ़ करने, सम्पूर्ण भारत में अनाज की कालाबाजारी बन्द करने, किसानों को पूरे भारत में सिंचाई हेतु नि:शुल्क बिजली दिए जाने, पूरे भारत में भूमि अधिग्रहण को लेकर ब्याज रेट एवं उचित रेट व भुगतान कराने के पश्चात भूमि अधिकरण लागू किए जाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन ने राष्ट्रपति से सात-सूत्री मांगों को पूरे भारत में...