शामली, मई 20 -- क्षेत्र के गांव गढ़ी रक्खा निवासी आकाश कुमार रावल को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता का जिला प्रभारी बनाया गया है। जिला प्रभारी बनाए जाने पदाधिकारियों में खुशी की लहर है, गांव गढ़ी रक्खा निवासी आकाश कुमार रावल को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता का जिला प्रभारी बनाया गया है। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता ने प्रमाण पत्र देकर आकाश कुमार रावल को जिला प्रभारी नियुक्त किया है। नवनियुक्त जिला प्रभारी ने संगठन के प्रति मेहनत , लग्न और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि वह अपने जनपद में संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे और किसान की छोटी से छोटी समस्या के लिए हर समय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। अंत में आकाश कुमार रावल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता का आभार व्यक्त करते...