अमरोहा, मई 5 -- रविवार को भारतीय किसान यूनियन अनंत पदाधिकारियों की बैठक जिला प्रभारी इसरार अहमद एडवोकेट के कैंप कार्यालय पर हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी के निर्देश पर संगठन को अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने के उद्देश्य से अहम निर्णय लिए गए। संगठन में पूर्व सभासद शकील अहमद अंसारी की निष्ठा को देखते हुए उन्हें अमरोहा जिला उपाध्यक्ष के स्थान पर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष अय्यूब को मंडल संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं वक्ताओं ने चौधरी राकेश टिकैत पर हुए हमले की निंदा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...