अमरोहा, अगस्त 10 -- भारतीय किसान यूनियन अनंत पदाधिकारियों की मासिक बैठक रविवार को नगर के मोहल्ला काजीजादा स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल पर आयोजित हुई। अध्यक्षता अमरोहा जिलाध्यक्ष शकील अहमद अंसारी व निजामत काशिफ खान ने की। अमरोहा विधानसभा प्रभारी इसरार अहमद एडवोकेट ने संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद अहमद सिद्दीकी ने जुड़े नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। समाजसेवी हाजी मुजफ्फर अंसारी को मंडल प्रभारी नियुक्त किया। बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ संगठन पदाधिकारियों ने हाशमी हाउस पहुंच कर समाजसेवी डा.सिराज उद्दीन हाशमी एडवोकेट से मुलाकात की। हाशमी परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने पर रोष जताते हुए पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि पूरा भारतीय किसान यूनियन अनंत उनके साथ है। इस दौरान इसरार एडवोकेट, आदिल अ...