मुरादाबाद, फरवरी 18 -- नगर के ब्लॉक सभागार में भारतीय किसान यूनियन का किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें भारी तादात में किसान जुटे। इस बीच किसानों की समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया गया। यहां पर राष्ट्रीय महासचिव और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। मंगलवार को ब्लॉक सभागार में भारतीय किसान यूनियन के किसान सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रमुख सचिव डॉ.नौ सिंह व मुरादाबाद से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा पहुंचे, इस बीच पदाधिकारी ने उनका जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन में बोलते हुए प्रमुख सचिव डॉक्टर नौ सिंह ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना है। कहा कि भारतीय किसान यूनियन पूरे देश में अकेला एक ऐसा किसान संगठन है, जो हमेशा किसानों के हित के लिए लड़ता रहता है और किसानों के साथ खड़ा रहता है। किसानों की किसी भी समस्...