कौशाम्बी, दिसम्बर 11 -- भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने गुरुवार को तहसील परिसर में बैठक का आयोजन किया। बैठक के बाद क्षेत्र की समस्याओं का चार सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने के बाद समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को तहसील परिसर में किसानों ने बैठक का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि तहसील में आने वाले किसानों और फरियादियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। तहसील के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी समस्याओं का समाधान करने में आनाकानी करते हैं। उन्होंने मांग किया कि भारतीय स्टेट बैंक चायल शाखा में ट्रेजरी चालान नहीं जमा हो रहा जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। कस्बा चायल स्थित यूनानी अस्पताल का भवन जर्...