कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के पदाधिकारियों ने शनिवार को सिराथू तहसील परिसर में मासिक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग किया। सौंपे गए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि ग्राम सभा बिदनपुर ककोढ़ा में शासनादेश के बावजूद गौशाला का निर्माण नहीं हो सका। आवारा पशु दिन हो या रात खेतों में घुसकर किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। इसके अलावा ककोढा गांव में बड़के पुल से काली माता मंदिर होते हुए शिवालय तक जाने वाले मार्ग को तत्काल दुरुस्त कराने, पल्टीपुर मजरा अंदावा में पप्पू पंडित के घर से प्रेमचंद्र सोनकर के घर तक का खड़ंजा, तरसौरा में गंगा ...