बागपत, जून 24 -- भाकियू अंबावता के युवा प्रदेश महासचिव के साथ गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 19.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठगी करने वाले आरोपी पड़ोसी गांव के ही चार लोग है। पीड़ित ने उन सभी के खिलाफ बागपत कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के पाबला गांव का रहने वाला प्रदीप कुमार भाकियू अंबावता का युवा प्रदेश महासचिव है। प्रदीप ने बताया कि उसकी जान-पहचान बली गांव निवासी बिजेंद्र से थी। उसके घर पर प्रदीप का आना-जाना था। बताया कि बिजेंद्र, उसकी पत्नी सुमन ओर उसके दो पुत्रों नितिन और अरुण ने उसकी नौकरी गृह मंत्रालय में मल्टी टास्किंग के पद पर लगवाने की बात कहीं। आरोपियों ने कहा कि हमारी बात हो गई है, लेकिन तुम्हे 19 लाख 50 हजार रुपये देने होंगे। ...