कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद चायल तहसील के रामनगर मजरा जलालपुर शाना गांव स्थित तालाब पर हुए अतिक्रमण के विरोध में शुक्रवार सुबह से भाकियू अंबावता के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय की अगुवाई में दर्जनों किसान तालाबी भूमि को अविलंब अतिक्रमण-मुक्त कराने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर डटे रहे। शुक्रवार रात को एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। रामनगर मजरा जलालपुर शाना गांव स्थित तालाबी जमीन पर दबंग ने कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया है। शिकायत के बाद भी तालाब को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया है। शुक्रवार सुबह से भारतीय केसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय की अगुवाई में दर्जनों किसान तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए...