बरेली, फरवरी 23 -- मीरगंज, संवाददाता। भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) ने शनिवार को तहसील परिसर में पंचायत की। इस दौरान पदाधिकारियों ने एसडीएम तृप्ति गुप्ता को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। तहसील अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार ने चुरई दलपतपुर से दियोरिया अब्दुल्लागंज की रोड एक साल से पहले क्षतिग्रस्त होने का मामला उठाकर रोड निर्माण की मांग की। पंचायत में किसान मजदूरों के राशन कार्ड बनाने, सीएचसी में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा आदि की मांग की। ज्ञापन देने वालों में रामाधार वर्मा, राजपाल वर्मा, अजय राजपूत, संजीव शर्मा, झांझन लाल, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...