रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने मंगलवार को अपना 56वां स्थापना दिवस पुराने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया। विश्व सर्वहारा के नेता व रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पार्टी के जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि 22 अप्रैल 1969 को भाकपा (माले) की स्थापना बंगाल के नक्सलबाड़ी क्षेत्र में हुए किसान विद्रोह से प्रेरित होकर की गई थी। मटियाली ने कहा कि हर देश में समाजवादी व्यवस्था की स्थापना करना कम्युनिस्ट पार्टियों का मुख्य उद्देश्य है, ताकि संसाधनों पर अधिकार मेहनतकश वर्ग का हो, न कि मुट्ठीभर पूंजीपतियों का। उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) स्थापना से लेकर अब तक कमजोर वर्गों, किसानों, मजदूरों, दलि...