मऊ, अगस्त 6 -- मऊ। भारत के कम्युनिस्ट आंदोलन के महान क्रांतिकारी और भाकपा (माले) के संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार को उनकी 53वीं शहादत पर भाकपा माले जिला कार्यालय पर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उन सभी दिवंगत नेताओं और महान शहीदों को भी याद किया, जिन्होंने कम्युनिस्ट आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इस अवसर पर पार्टी का संकल्प पत्र भी पढ़ा गया। भाकपा माले जिला सचिव बसंत कुमार ने संकल्प पत्र के माध्यम से कहा कि 28 जुलाई को हमारी पार्टी के पुनर्गठन का दिन भी है। जो 1970 के दशक की शुरुआती झटकों के बाद संभव हुआ। इस मौके पर हम तीनों महासचिवों कामरेड चारु मजूमदार, कामरेड जौहर और कामरेड विनोद मिश्रा को याद करते हैं। जिन्होंने भीषण राज्य दमन और प्रतिकूल परिस्थितियों में चुनौतियों से भरे दौर ...