काशीपुर, जनवरी 19 -- काशीपुर। भाकपा (माले) का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ग्राम पैगा पहुंचा और मृतक किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। भाकपा (माले) ने सोमवार को प्रेस को जारी बयान में कहा कि सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण ने जिले में चल रहे शासन-प्रशासन और भूमाफिया के गठजोड़ को उजागर कर दिया है। प्रदेश सरकार एआईटी गठित करके और छोटे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करके बड़े-बड़े दावे कर रही है। लेकिन अभी तक सुखवंत द्वारा एसएसपी पर लगाए गए आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि सही जांच के लिए एसएसपी को भी हटाया जाना जरूरी है। प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले के जिला सचिव ललित मटियाली, राज्य कमेटी सदस्य केके बोरा, किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...