बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राजकिशोर प्रसाद ने सोमवार को बयान जारी कहा कि मोहन प्रसाद को पार्टी से निकाल दिया गया है। वे गत तीन साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों व वित्तीय अनियमितता में लिप्त रहे हैं। इस कारण पार्टी प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। वहीं मोहन प्रसाद ने कहा कि उनपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने सालों से पार्टी की नि:स्वार्थ भाव से सेवा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...