बेगुसराय, अगस्त 3 -- मंसूरचक। भाकपा की साठा शाखा की बैठक रविवार को रामपुकार महतो के संयोजकत्व व मो. शकील की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी की साठा शाखा के सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शाखा सम्मेलन की तिथि 10 अगस्त 2025 तथा मध्य विद्यालय मुहम्मदपुर महेश सह मो मोहिउद्दीन नगर सम्मेलन स्थल का नाम रखा गया है। यह साठा शाखा का 20वां सम्मेलन होगा जिसमें नये नेतृत्व का गठन व अंचल सम्मेलन के लिये प्रतिनिधि का चुनाव किया जाएगा। पार्टी के प्रभारी रामनरेश महतो ने कहा कि आज की राजनीतिक परिस्थिति वामपंथ के पक्ष में है। उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को हराकर एकबार पुनः लाल झंडा फहराने के लिए कृत संकल्पित होने की जरूरत है। बैठक में मो. आविद, मो. फ़ज़ले अहमद, मो. शहादत, मो. अनवर, दिलीप कुमार शर्मा, ...