जौनपुर, दिसम्बर 15 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सजई पंवारा स्थित भगौती बाल उद्यान में रविवार को जिला कौंसिल की ओर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी समारोह मनाया गया। समारोह में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद और महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर आनंद दीपायन ने किया। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी में भाकपा की अहम भूमिका रही है। किसानों, मजदूरों और आम जनता के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निपटने के लिए संगठन को और मजबूत करने पर बल दिया। समारोह में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जगन्नाथ शास्त्री ने गीतों के माध्यम से पार्टी के इतिहास को रेखांकित किया। अतिथियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साल...