पटना, अगस्त 30 -- भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा रविवार को हैदराबाद से पटना पहुंचेंगे। वे सोमवार एक सितंबर को इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार रैली में शामिल होंगे। शनिवार को इस बात की जानकारी पार्टी के कार्यालय सचिव इंदूभूषण वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर दी। वहीं, माकपा के राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी भी एक सितंबर को वोटर अधिकार यात्रा और रैली में शामिल होने के लिए पटना पहुंचेंगे। वे सभा को संबोधित भी करेंगे। इस बात की जानकारी माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने दी। माकपा नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की : जानकारी के अनुसार, शनिवार को माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में जाकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार से मुलाकात की। मौके पर माकपा नेत...