पटना, जून 17 -- बेगूसराय के बखरी से विधायक सूर्यकांत पासवान के वायरल वीडियो को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उनकी सार्वजनिक छवि धूमिल करने की साजिश बताई और घोर निंदा की है। पार्टी की राज्य परिषद के सचिव रामनरेश पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि तथाकथित भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सूर्यकांत पासवान का एक अश्लील वीडियो जारी कर उनकी छवि धूमिल करने का दुस्साहस किया है। इस निंदनीय कार्रवाई को लेकर बखरी के दलित, महादलित एवं आम अवाम में काफी उबाल है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय के एससी-एसटी थाने में इसको लेकर केस दर्ज कराया गया है। यदि एक सप्ताह के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पार्टी जिलाव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के लिए विवश होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...