रामगढ़, अगस्त 4 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले हुरूमगढ़ा शाखा की बैठक रविवार को मनोज मांझी के अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से प्रखंड सचिव नरेश बड़ाईक, जिला कमेटी सदस्य देवानंद गोप, शाखा सचिव दशाराम मांझी आदि उपस्थित थे। बैठक में 26 अगस्त को पतरातू प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने की घोषणा की। प्रखंड सचिव नरेश बड़ाईक ने कहा कि पतरातू प्रखंड मुख्यालय भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गया है। चाहे जमीन को ऑनलाइन कराना हो या फिर गैर मजरुआ जमीनों के रसीद कटाने का मामला, हर जगह रिश्वत मांगी जाती है। ऐसे में भाकपा माले खामोश नहीं बैठ सकता। देवानंद गोप पे कहा कि कहा कि वे जमीन वापसी, आवासीय, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र दस दिनों के अंदा निर्गत करने, वृद्धा व विधवा पेंशन प्रतिमाह पांच हजार रुपए करने, मनरेगा मजदूरों को दैनिक मजदूरी 600 रुपए करने और...