बोकारो, अप्रैल 29 -- चन्दनकियारी में माले कार्यालय बाईपास रोड से भाकपा माले एवं कांग्रेस ने संयुक्त रूप से 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाव में आतंकी घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज किया। साथ ही मारे गए लोगों एवं सैयद आदिल हुसैन शाह जिन्होंने पर्यटको को बचाने में अपने जान का कुर्बानी दिया को श्रद्धांजलि दी गई। जोरदार नारा बुलंद करते हुए सभी लोगों ने एक स्वर में कहा भारत में आतंकवादी हमला नहीं सहेंगे। मौके पर लालमोहन रजवार, दुलाल प्रमाणिक,दिलीप ओझा, चिनिवास रवानी, राकेश दत्ता, भवेश रजवार, दुलाल महतो, कलाम अंसारी दीपक दास, कांग्रेस के अशोक मिश्रा, देवाशीष मण्डल, जलेश्वर दास, क़ासिम काजी, प्रफुल्ल गोप, प्रेम कुमार रॉय, महाराज महथा, मानिक महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...