काशीपुर, अक्टूबर 5 -- काशीपुर, संवाददाता। भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड केके बोरा ने रविवार को काशीपुर के अल्ली खां मोहल्ले का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बीते 21 सितंबर 2025 को मोहल्ले के लोगों ने जुलूस निकाला था, पुलिस के रोके जाने के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बोरा ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस ने घटना के बाद धरपकड़ और सामूहिक रूप से दंडित करने का व्यवहार दिखाया वह आदर्श पुलिस मेन्युअल के विपरीत सांप्रदायिक चरित्र को दिखाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...