गिरडीह, मई 28 -- राजधनवार। धनवार के गांधी चौक स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव क्यूम अंसारी ने की। मुख्य अथिति के रूप में भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भाग लिया। इस बाबत यादव ने एक प्रेस वार्ता जारी कर कहा कि धनवार थाना क्षेत्र में उदय यादव हत्याकांड में 13 नामजद अभियुक्त में से अभी तक 4 नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। अभी भी 9 अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं जबकि गिरफ्तारी को लेकर भाकपा माले ने मार्च निकाला था। मार्च के दौरान ख़ोरीमहुआ एसडीपीओ व मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट थाना प्रभारी के द्वारा 15 दिनों के भीतर सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने की बात कही गई थी। कहा कि झारखंड में सरना धर्म, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण, जाति जनगणना आरक्षण महत्वपूर्...