रामगढ़, अगस्त 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कार्यकर्ताओं की गिद्दी सी वाशरी कार्यालय में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सदस्य आरडी मांझी और संचालन जिला सचिव कॉमरेड पच्चु राणा ने किया। बैठक के प्रारंभ में शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद बीते 21 जुलाई को एके राय और 28 जुलाई को चारू मजूमदार के स्मृति दिवस अभियान की समीक्षा की गई। साथ ही 31 जुलाई तक चले इस अभियान के बाद पंचायत से लेकर जिला स्तर तक पार्टी के विस्तार के साथ युवा नेतृत्व को आगे लाने का निर्णय लिया गया। बैठक में रेलीगढ़ा लोकल सेल में माफिया तंत्र के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर प्रकट की...