जहानाबाद, जुलाई 25 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। भाकपा (माले) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के असंवैधानिक प्रक्रिया को उजागर करने और विगत 20 वर्षों से चल रही भाजपा-जदयू सरकार की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करने के लिए एक संगठित सोशल मीडिया अभियान की रूपरेखा तय की गयी। जिला स्तर पर 19 सदस्यीय सक्रिय सोशल मीडिया टीम का गठन किया जाएगा, जो जिलेभर के ऑनलाइन अभियानों को समन्वित रूप से संचालित करेगी। प्रत्येक पंचायत में व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे, जिनमें कम से कम 500 सदस्य जोड़े जाएंगे, ताकि जनसंपर्क और जनजागरूकता को तेज़ गति मिल सके। 50 युवा कार्यकर्ताओं की विशेष टीम बनाई जाएगी, जो सोशल मीडिया पर एसआईआर की अनियमितताओं को उजागर करने के लिए वीडियो, पोस्ट, ग्राउंड रिपोर्ट और त्वरित प...