रामगढ़, जुलाई 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले ने शनिवार को सुईयाडीह और हेसालौग में रेलीगढ़ा के शहीद साथियों का शहादत दिवस मनाया। हेसालौंग में रामदेव राम ने झंडोतोल और गोविंद राम ने संचालन की। वहीं सुइयाडीह में रस्का मांझी ने झंडोतोलन और सुनील किस्कू ने संचालन की। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दिया गया। जबकि भाकपा माले के जिला सचिव पच्चू राणा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अरगड्डा क्षेत्र के कोलियरी में लोकल सेल मजदूरों के समक्ष उत्पन्न रोजगार की समस्या पर चिंता व्यक्त किया। इस अवसर पर बिनोद प्रसाद, दिनेश प्रसाद, छोटन राम, कोलेशवर राम, बबन गोप, रामप्रवेश गोप, महेश गोप, गंगा गोप, धनु टुडू, थुरका टुडू, जुनू किस्कू, तालकु देवी, सरिता देवी, रिमिल किस्कू, गोविंद टुडू उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...