धनबाद, अगस्त 12 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। भाकपा माले सिंदरी नगर सम्मेलन सोमवार को संत तेरेसा कैथलिक चर्च हॉल स्थित राम लायक सिंह नगर में संपन्न हुआ। छह सदस्यीय अध्यक्ष मंडली के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए माले विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि सिंदरी के लोग पिछले दो दशकों से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है। नगर वासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भाकपा माले सार्थक प्रयास करेंगा। माले एक भाई और परिवार के सदस्य के रूप में मदद कर उनके दिलों में अपना स्थान बनाएगा। उन्होंने बताया कि भाकपा माले के कार्यकर्ताओं को पूरे साल जन हितों को लेकर संघर्ष का कार्यक्रम दिया गया है। हर क्षण भाकपा माले लोगें के साथ उनकी समस्याओं को लेकर संघर्षरत रहेगी। माले के राज्य समिति सदस्य सुरेश प्रसाद ने कहा कि भाकपा माले सिंदरी के लोगों के बीच सद्भा...