हजारीबाग, अक्टूबर 8 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। भाकपा माले प्रखंड कमेटी द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के शहीद आंदोलनकारियों का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीद कॉमरेड इंदु महतो, कॉमरेड सुखदेव महतो तथा कॉमरेड चैता तुरी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति की कामना की गई। बता दें कि 30 वर्ष पूर्व भाकपा माले के तीन कार्यकर्ताओं को कथित एक राजनीतिक साजिश के तहत हत्या कर दी गई थी। इस मौके पर शहीदों के आश्रितों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। शहादत दिवस में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव घनश्याम पाठक ने कहा कि हमारे लाल झंडा के वीर योद्धा सिपाही राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मारे गए थे। हम उनको कभी भूल नहीं सकते हैं। शहीदों की विचारधारा को पार...