लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- भाकपा माले ने राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से जुलूस निकाला जो कि तहसील पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। प्रदर्शन को संबोधित करती हुई पार्टी की केंद्रीय कमेटी सदस्य कृष्णा अधिकारी ने कहा की देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के साथ हुई घटना संविधान विरोधी मनुवादी सोच की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को पैरो तले रौंदने वाले ताकतों का मनोबल बढ़ा है, इसमें जूता फेंकने वाले की गिरफ्तारी न होना, उसके द्वारा मीडिया में बयान देकर अपना कृत्य का महिमा मंडन करने की छूट देना चिंतित करने वाला है। सत्ताधारी दल द्वारा विरोधी आवाज व विचार को दबाने के लिए देश में बनाए गए माहौल का परिणाम है यह घटना जिसमे अ...